LKG, UKG और PG का Full क्या होता है, आप देखेंगे LKG Ka Poora Naam Kya Hai, एलकेजी क्या है, UKG का पूरा नाम और हिंदी मेंं क्या अर्थ होता है, इसके अलावा PGका full फॉर्म क्या होता है ।
LKG Full Form in Hindi - एलकेजी का क्या मतलब होता है
LKG की फुल फॉर्म Lower Kindergarten होती है. LKG को हिंदी में बाल विहार कहते है. सभी बच्चे आपने Career की शुरुआत LKG से ही शुरु करते है. हमारी शिक्षा की शुरुआत LKG से ही होती है. LKG में 3 से लेकर 4 साल के बच्चो को रखा जाता है जहा बच्चो को पेंसिल पकड कर लाइन खीचना अक्षर लिकना और बोलना सिखया जाता है. ज्यादातर स्कूल में तो बच्चो को रेखा-चित्र, कविता आदि भी सिखया जाता है.
आप विडिओ देख सकते हैं
UKG Full Form in Hindi - UKG का क्या मतलब होता है
UKG की फुल फॉर्म Upper Kindergarten होती है. UKG को हिंदी में बाल विहार ही कहते है. UKG में 4 से 5 साल तक के बच्चे पढ़ते है यह उनकी का सही मतलब होता है बच्चों के लिए उद्यान जब आप अपने बच्चे को पहली बार किसी School में Admission के लिए ले के जाते है तो बच्चे को सबसे पहले इसी UKG से पढाई करवाई जाती है UKG को ही Kindergarten कहते है.
सबसे पहले बच्चों को Nursery, LKG यानि Lower Kindergarten में Admission दिया जाता है. जिसमें बच्चे एक साल तक पढ़ते है उसके बाद उन्हे Upper Kindergarten में Admission मिलता है. पहली क्लास में जाने से पहले बच्चों को एक साल UKG में पढाई करना होता है.
PG Full Form in Hindi - PG का क्या मतलब होता है
PG की फुल फॉर्म Post Graduate.या parental guidance होता है.
PG को हिंदी में माता पिता के मार्गदर्शन ही कहते है.
LKG, UKG और PG का Full क्या होता है।
Reviewed by alok kumar
on
Monday, March 09, 2020
Rating:

No comments: