अब आपको ऊपर ही जाना है तो आपको पूजा ही कर देते है ।
police has changed his behaviour who brocken lockdown
देशभर की पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है। इसके लिए वह लाठी से लेकर आरती तक का सहारा ले रही है। कुछ रोज पहले मुंबई पुलिस का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी ‘जिंदगी मौत ना बन जाए…’
गीत गाते हुए लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहा था। जनता को मुंबई पुलिस का यह आइडिया खूब पसंद आया। अब पुलिस का एक और विडियो सोशल मीडिया पर छा गया है,
जिसमें वह घर से निकलने वालों की आरती उतारते नजर आ रही है। दिलचस्प है कि किसी शख्स ने इस विडियो में अजय देवगन की फिल्म ‘विजयपथ’ (1994) का पॉपुलर सॉन्ग ‘आइए आपका इंतजार था’ जोड़ दिया है, जिसे देख लोग खूब हंस रहे हैं।
police changed his behaviour who have brocken lockdown
Reviewed by alok kumar
on
Thursday, April 23, 2020
Rating:

No comments: