Latest breaking Hindustan Hindi news
मैं कल से छोले भटूरे की रेहडी लगाकर लोगों को खाना खिलाऊंगा
मुझे भी MSP की तर्ज पर ₹50 प्रति प्लेट बेचने की गारंटी दी जाए और मुझे रोज 200 ग्राहक सरकारी गारंटी के जरिए चाहिए
चाहे मैं अपने छोले भटूरे में जितना मर्जी सोडा मिलाऊं, उसमें स्वाद हो या ना हो, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
मुझे छोले भटूरे बनाने के लिए जो भी चाहिए जैसे गैस,पानी, सोडा और इलेक्ट्रिसिटी इत्यादि सभी कुछ फ्री मिलना चाहिए और साथ में छोले भटूरे का इंश्योरेंस भी फ्री में होना चाहिए। मैं जितना भी बेच लूं उसके बाद ही मेरे को ₹5000 महीना छोले भटूरे मनी सरकार की ओर से मिलना चाहिए।
और हां शाम को भी रेहड़ी बंद करने के बाद उसका कचरा मैं सड़क पर फैला कर कहीं भी आग लगा सकूं, उसके लिए भी मेरे ऊपर कोई कार्यवाही ना हो
और मैं पैसे लेकर छोले भटूरे खिलाऊंगा फिर भी मुझे #भटूरेदाता कहा जाए और हां मुझसे किसी भी तरह का टैक्स जैसे सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स, जीएसटी वगैरह कुछ नहीं लेना चाहिए
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बन गए मम्मी-पापा, दोनों को बेटी हुई है
साल 2021 पर उम्मीदों का बोझ बहुत है. अब हमारा-आपका पता नहीं लेकिन अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लिए तो ये साल अच्छा जाना शुरू हो गया है. दोनों को बेटी हुई है. हाल ही में विराट कोहली पर प्रोफेशनल भूमिकाओं को लेकर काफ़ी सवाल उठे थे. उनकी पर्सनल लाइफ़ को लेकर. जब वो एडिलेड में इंडिया की हार के बाद पैटरनिटी लीव लेकर भारत लौट आए थे. उन्होंने पहले ही साफ़ किया था कि ऐसे वक़्त में वो अपनी पत्नी के साथ होना चाहते हैं.

No comments: